(अदिति खन्ना)
मैनचेस्टर, आठ मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मैनचेस्टर में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया, जिसे उन्होंने इस क्षेत्र में बढ़ते प्रवासी समुदाय के महत्व का प्रतीक और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) सहित आने वाले बदलावों का संकेत बताया।
विदेश मंत्री ने कहा कि यह उचित है कि विशाखा यदुवंशी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत की नवीनतम महावाणिज्य दूत के रूप में अपना पदभार संभालें, जो महिलाओं के मुद्दों को नीति के केंद्र में रखने में सरकार द्वारा की गई प्रगति को दर्शाता है।
उन्होंने ग्रेटर मैनचेस्टर के स्टॉकपोर्ट में वाणिज्य दूतावास भवन के उद्घाटन के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी शिरकत की।
जयशंकर ने कहा, ‘‘आज यहां मैनचेस्टर की मेरी पहली औपचारिक यात्रा इस बात को दर्शाती है कि पिछले चार दशकों में यह संबंध कितना परिपक्व हुआ है।’’
भाषा शफीक माधव
माधव