मशहूर महिला न्यूज एंकर का निधन, घर में ली अंतिम सांस
famous news anchor passed away : मशहूर महिला न्यूज एंकर का निधन, घर में ली अंतिम सांस,अमेरिका की प्रख्यात समाचार प्रस्तोता रहीं बारबरा...
Violent demonstration of Narayanpur CG tribal communities
न्यूयॉर्क : famous news anchor passed away : अमेरिका की प्रख्यात समाचार प्रस्तोता रहीं बारबरा वॉल्टर्स का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शुक्रवार रात ‘एबीसी’ और वाल्टर्स की प्रचारक सिंडी बर्गर ने उनके निधन की खबर दी। बर्गर ने एक बयान में कहा, “बारबरा वॉल्टर्स का उनके घर में निधन हो गया है। उन्होंने बेहतरीन जीवन जिया। वह न केवल महिला पत्रकारों के लिए, बल्कि सभी महिलाओं के लिए पथ प्रदर्शक थीं।”
famous news anchor passed away : वाल्टर्स को टेलीविजन जगत की पहली स्टार महिला समाचार प्रस्तोता के रूप में जाना जाता था। उनके परिवार में एक बेटी जैकलीन डैनफोर्थ हैं।

Facebook



