‘ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी’, ईरानी धर्मगुरु ने दुनिया के मुसलमानों से की बड़ी अपील
Ayatollah Nasir Makarim Shirazi: ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ फतवा
Ayatollah Nasir Makarim Shirazi/ Image Credit: Donald Trump X Handle
- ईरान और इजरायल के बीच हुई जंग में अमेरिका की एंट्री के बाद बवाल मच गया था।
- ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है।
- ईरानी धर्मगुरु ने पूरी दुनिया के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की।
नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच हुई जंग में अमेरिका की एंट्री के बाद बवाल मच गया था। वहीं अब ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। इतना ही नहीं ईरानी धर्मगुरु ने पूरी दुनिया के मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है।
अयातुल्लाह नसीर मकरम शिराजी ने जारी किया फतवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु अयातुल्लाह नसीर मकरम शिराजी ने फतवा जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को ‘दुश्मन’ बताया है। उन्होंने लिखा, ‘यह साफ है कि इस्लामिक व्यवस्था के किसी व्यक्ति और खासतौर से सुप्रीम लीडर को जान से मारने की धमकी देना मना है और धार्मिक रूप से निषेध है।’ उन्होंने कहा, ‘उनका बचाव करना और ऐसी धमकियां देने वाले आरोपियों को जवाब देना जरूरी है। साथ ही पवित्रता का उल्लंघन करना सबसे बड़े पापों में से एक है।’
यह भी पढ़ें: ChatGPT से ये 5 सवाल भूलकर भी न पूछें: हो सकती है बड़ी मुसीबत, जानिए पूरी जानकारी
दुनियाभर के मुसलमानों से अपील
इतना ही नहीं धर्मगुरु मकरम शिराजी ने इस्लामिक गणतंत्र के नेतृत्व को धमकी देने इजरायल और अमेरिकी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है। ईरान के धर्मगुरु द्वारा जारी किए गए फतवे में यह भी कहा गया है कि, ‘उस दुश्मन के लिए मुसलमानों या इस्लामिक मुल्कों की तरफ से किसी भी तरह का सहयोग देना हराम है। यह जरूरी है कि दुनिया भर के मुसलमान इन दुश्मनों को उनके शब्दों और गलतियों के लिए पछतावा कराएं।’

Facebook



