दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में लगी आग, दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में लगी

दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में रविवार को आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं। केपटाउन के मध्य स्थित इस इमारत से धुएं और आग की लपटों का गुबार उठता देखा गया।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

केपटाउन, दो जनवरी (एपी) दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में रविवार को आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं। केपटाउन के मध्य स्थित इस इमारत से धुएं और आग की लपटों का गुबार उठता देखा गया।

read more: वृहद आर्थिक आंकड़ों, ओमीक्रोन की स्थिति, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा

सिटी ऑफ़ केप टाउन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरेलसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग तीसरी मंजिल पर बने कार्यालयों में सुबह के समय लगी और नेशनल असेंबली चैंबर तक फैल गई।

read more: बीते सप्ताह सरसों तेल-तिलहन और सीपीओ में सुधार, अन्य तेलों के भाव टूटे

कैरेलसे ने बताया कि आग में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।