अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, हमलावर ने 5 जवानों को गोली मारी, मची अफरातफरी

Shooting in Georgia: अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, हमलावर ने 5 जवानों को गोली मारी, मची अफरातफरी

अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, हमलावर ने 5 जवानों को गोली मारी, मची अफरातफरी

Shooting in Georgia | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 6, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फोर्ट स्टीवर्ट के सैन्य परिसर में अंधाधुंध फायरिंग
  • 5 सैनिक घायल
  • हमलावर की तलाश जारी

अमेरिका: Shooting in Georgia अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में स्थित सैन्य ठिकाने ‘फोर्ट स्टीवर्ट’ पर बुधवार को फायरिंग हो गई। इसमें 5 अमेरिकी सैनिकों को गोली लगी है। जिसके बाद पूरे परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने आर्मी बेस पर अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी के बाद सभी घायल सैनिकों को विन आर्मी कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की ये घटना 2nd आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के परिसर में हुई।

Read More: Union Bank Recruitment: सपनों की नौकरी अब सिर्फ एक कदम दूर, Union Bank में वेल्थ मैनेजर की बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

Shooting in Georgia आपको बता दें कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:56 बजे लगभग बेस के 2nd आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम (ABCT) परिसर में गोलीबारी शुरू हुई। इसके तुरंत बाद सेना, पुलिस और आपातकालीन राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। वीडियो फुटेज में सेना की एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस गाड़ियाँ बेस से निकलती हुई दिखाई दीं, जो संदिग्ध हमलावर की जांच में लगीं

 ⁠

Read More: Ambikapur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर पर बड़ी सेंधमारी, राजमहल से ये कीमती चीज उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

बता दें कि यह अमेरिका के पूर्वी हिस्से में सबसे बड़ा आर्मी बेस है, जहां करीब 10,000 सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। सेना की ओर से पुष्टि की गई है कि गोलीबारी में कुछ लोग घायल हुए हैं। आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद घायलों का अस्पताल भेजा गया। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। आर्मी उनकी तलाश में जुटी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।