पांच साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगी फाइजर वैक्सीन, 21 जून को राष्ट्रपति बाइडन कर सकते हैं ऐलान

पांच साल से कम उम्र के बच्चे 21 जून तक अपनी पहली कोरोना रोधी टीकाकरण खुराक प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 01:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Children below five years of age will get the vaccine soon

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि संघीय नियामक उम्मीद के मुताबिक टीकाकरण को अधिकृत करते हैं तो पांच साल से कम उम्र के बच्चे 21 जून तक अपनी पहली कोरोना रोधी टीकाकरण खुराक प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: TikTok यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही भारत में होगी ऐप की वापसी 

व्हाइट हाउस कोविड-19 के समन्वयक आशीष झा ने टीकाकरण के लिए अंतिम शेष अपात्र आयु वर्ग के लिए प्रशासन की योजना को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सलाहकारों का बाहरी पैनल 14-15 जून को छोटे बच्चों के लिए फाइजर और मॉडर्ना खुराक का मूल्यांकन करने के लिए बैठक करेगा।

यह भी पढ़ें:  और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

झा ने कहा कि एफडीए की ओर से मंजूरी मिलने के बाद तत्काल ही अस्पतालों और बाल चिकित्सा देखभाल केंद्रों को टीके की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:  इस राज्य में आज शुरू होगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं, कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी