फायरिंग में पांच लोगों की मौत, बीते 7 दिनों में तीसरा हमला.. मरने वालों की संख्या 11 पहुंची

इजराइल में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत, बेनेट ने आतंक के खिलाफ लड़ाई का संकल्प जताया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2022 / 09:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

यरुशलम, 30 मार्च (भाषा) इजराइल में तेल अवीव के निकट मंगलवार शाम को गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सात दिनों में इजराइल में इस तरह का यह तीसरा हमला है, जिससे हाल में इस तरह के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कड़े संदेश में इस तरह के हमलों से ‘‘कड़ाई से’’ निपटने का संकल्प जताया। हमलों के बाद इजराइल की पुलिस अलर्ट पर है। बेनेट ने एक बयान में कहा, ‘‘इजरायल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। हम दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे।’’

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

इजराइल के प्रधानमंत्री ने संकल्प जताते हुए कहा, ‘‘वे हमें यहां से नहीं हटाएंगे। हम जीतेंगे।’’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक में दो अलग-अलग इलाकों में हुई। बताया जाता है कि पीड़ितों में से एक पुलिस अधिकारी है, जो हमलावर को रोकने की कोशिश कर रहा था, जबकि बाकी आम नागरिक थे। प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने मंगलवार शाम को बनी ब्रैक और रमत गन में आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षा मंत्रणा बैठक आयोजित की। बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई।’’

पढ़ें- तंग कपड़ों में रहने वाली उर्फी पहली बार अपनी छोटी बहन के साथ की गईं स्पॉट.. कैसे दिखतीं हैं.. देखिए वीडियो

बेनेट बुधवार दोपहर राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की मंत्रिस्तरीय समिति (सुरक्षा कैबिनेट) की बैठक बुलाएंगे। रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ-ऑफ-स्टाफ, इजराइल सुरक्षा एजेंसी के निदेशक, इजराइल पुलिस महानिरीक्षक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव, आईडीएफ खुफिया निदेशालय के प्रमुख, आईडीएफ संचालन निदेशालय के प्रमुख और कुछ अन्य अधिकारियों ने चर्चा में हिस्सा लिया।

पढ़ें- आदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल कार ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, तब हुआ ये बड़ा हादसा

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक रिकॉर्डेड संदेश में बेनेट ने कहा कि ये इजराइल के लिए मुश्किल वक्त हैं लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इस बार भी जीत हासिल करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हर कुछ वर्षों में इजराइल आतंकवाद की लहर से निपट रहा है। कुछ समय की शांति के बाद, हमें तबाह करने की मंशा रखने वाले लोग हिंसक वारदात करते हैं, ऐसे लोग हमें किसी भी कीमत पर चोट पहुंचाना चाहते हैं, जिन्हें इजराइल राष्ट्र के यहूदियों से नफरत है, यही उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाता है। वे मरने के लिए तैयार हैं – ताकि हम शांति से न रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इजराइल के सुरक्षा बल दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं। वे हर कार्य के लिए तैयार हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी हम जीतेंगे।’’

पढ़ें- सावधान! बस-ट्रकों का टैक्स जमा नहीं किया तो होगी कुर्की की कार्रवाई, 1875 वाहन मालिकों की लिस्ट कलेक्टर को भेजी गई 

आतंकी हमले के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिनमें हमलावर राइफल से लैस एक स्टोर में प्रवेश करते दिखते हैं और एक युवक पर गोलियां चलाते हैं, जो पास की एक इमारत में भागता दिखाई देता है। इसके बाद हमलावर ने बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति पर अपनी राइफल से निशाना साधा, लेकिन निशाना चूक गया और फिर उसने एक गुजरती कार पर गोली चला दी। शुरुआती गोलीबारी के बाद कार रुक गई, तभी हमलावर कार के करीब आ गया और उसने कार की खिड़की से चालक पर गोली चला दी, जिससे कार चालक की मौत हो गई।