अमेरिका के योंकर्स में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

अमेरिका के योंकर्स में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

योंकर्स (अमेरिका), 23 दिसंबर (एपी) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के योंकर्स में मंगलवार रात एक कार के दूसरी कार से टकरा जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक कार के ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

‘डब्ल्यूएनबीसी-टीवी’ के मुताबिक हादसा रात साढ़े नौ बजे शहर के लुडोउ पार्क इलाके में कल्वर स्ट्रीट के पास हुआ। हादसे के बाद रिवरडेल एवेन्यू को आठ घंटे से ज्यादा समय तक बंद रखा गया।

‘डब्ल्यूएनबीसी-टीवी’ के मुताबिक घटनास्थल पर गैस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि तेज गति से आ रही एक कार सामने से आ रही कार से टकरा गयी।

स्थानीय निवासी मारिया डेलगाडो ने मीडिया को बताया कि उन्होंने टक्कर की जोरदार आवाजें सुनी। घटना के बाद लोग शोर मचा रहे थे। आसपास कुछ शव पड़े थे।

एपी आशीष माधव

माधव