खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के अभियान में पांच टीटीपी आतंकवादी मारे गये

Ads

खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के अभियान में पांच टीटीपी आतंकवादी मारे गये

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 03:15 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 03:15 PM IST

पेशावर, 30 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात इन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अभियान लगभग दस घंटे तक चला जिसमें दो महिलाओं समेत तीन नागरिकों की भी जान चली गयी तथा कई अन्य घायल हो गए।

उसने कहा कि अशांत बन्नू जिले की डोमेल तहसील में सुरक्षा बलों और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक टीटीपी कमांडर समेत उसके पांच आतंकवादी मारे गए।

उसने बताया कि मारे गये आतंकी कमांडर की पहचान जेवरान उर्फ अल बद्री के रूप में हुई है जो कई मामलों में वांछित था।

पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने 25 से अधिक ड्रोनों के जरिए आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया तथा दोनों पक्षों के बीच लगातार भारी गोलीबारी भी चलती रही।

इस अभियान के बाद, क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे शेष आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों द्वारा क्षेत्र में निरंतर निगरानी की गई।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश