पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे
पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे
ऑकलैंड, 14 अक्टूबर (एपी) पूर्व कारोबारी क्रिस्टोफर लक्सन ने न्यूजीलैंड के चुनाव में शनिवार को निर्णायक जीत हासिल की और अब वह देश के नये प्रधानमंत्री होंगे।
लोगों ने छह साल की उदारवादी सरकार के बाद बदलाव के लिए वोट दिया। निवर्तमान सरकार का ज्यादातर अवधि के दौरान नेतृत्व जेसिंडा अर्डर्न ने किया था।
मतगणना अब भी जारी है। इस बीच, लक्सन (53) ऑकलैंड में एक कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी अमंदा, उनके बच्चे, विलियम और ओलीविया भी थे।
उन्होंने कहा कि वह जीत से अभिभूत हैं। उन्होंने देश के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आपने बदलाव के लिए वोट दिया।’’
समर्थकों ने उनके चुनाव प्रचार अभियान के नारे लगाये, जिसमें देश को वापस सही राह पर लाने का वादा किया गया है।
निवर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने शनिवार शाम समर्थकों से कहा कि उन्होंने हार स्वीकार करने के लिए लक्सन को फोन किया।
हिपकिंस ने कहा कि उन्हें चुनाव के ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने वेलिंगटन में समर्थकों से कहा, ‘‘लेकिन हमने पिछले छह वर्षों में जो कुछ हासिल किया है उसे लेकर मुझे आप पर गर्व है।’’
हिपकिंस (45) ने जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था। उनसे पहले देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न थीं।
ज्यादातर मतों की गिनती होने के बाद, लक्सन की नेशनल पार्टी को करीब 40 प्रतिशत वोट मिले हैं। न्यूजीलैंड की आनुपातिक प्रतिनिधित्व वाली मतदान प्रणाली के तहत लक्सन के लिए एसीटी पार्टी के साथ गठबंधन करने की उम्मीद है।
इस बीच, हिपकिंस के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी को केवल 25 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं।
लक्सन ने मध्यम वर्ग के लिए करों में कटौती करने, और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया है।
इस हफ्ते की शुरूआत में लक्सन ने वेलिंगटन में कहा था कि वह गिरोहों पर कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस देश में अपराध काबू से बाहर हो गया है। और हम कानून व्यवस्था बहाल करने जा रहे हैं। हम व्यक्तिगत जिम्मेदारी बहाल करने जा रहे हैं।’’
एपी सुभाष पवनेश
पवनेश

Facebook



