पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी

पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी

पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी
Modified Date: September 12, 2025 / 08:20 pm IST
Published Date: September 12, 2025 8:20 pm IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 सितंबर (भाषा) नेपाल की पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की देश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

इसके साथ ही नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त हो सकती है क्योंकि युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के पी शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

 ⁠

नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के लिए व्यापक रूप से सम्मानित 73 वर्षीय कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाली हैं।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, नेपाल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और ‘जेन जेड’ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया।

राष्ट्रपति की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया कि अंतरिम प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रात नौ बजे होगा।

रविवार से बड़े पैमाने पर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कार्की के समक्ष नेपाल में कानून-व्यवस्था बहाल करने की चुनौती है।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में