मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, उच्च न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद की गई कार्रवाई

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, उच्च न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद की गई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - June 10, 2019 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान हलकों से आई खबर के मुताबिक पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को धन शोधन के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इसके पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दी थी । जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें इस्लामाबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम छात्रा ने अदालत में लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, 42 साल क…

जानकारी के मुताबिक जरदारी की कंपनी पर तीन करोड़ के घपले का आरोप है। रविवार को पाकिस्तानी एजेंसी एनएबी ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था । बता दें कि पाकिस्तानी एजेंसी एनएबी जरदारी के खिलाफ फर्जी बैंक अकाउंट केस की जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ को ट्रंप के छूने से क्यों छिड़ी बहस.. जानिए

आरोप है कि जरदारी की कंपनी ने फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए पैसा पाकिस्तान के बाहर भेजा। इस मामले में उनकी बहन भी आरोपी हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”hi”><p lang=”en” dir=”ltr”>Pak Media: NAB has arrested former Pakistan President Asif Ali Zardari in fake bank accounts case. (File pic) <a href=”https://t.co/zwI5Ci0sf3″>pic.twitter.com/zwI5Ci0sf3</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1138056178527637505?ref_src=twsrc%5Etfw”>10 जून 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>