पूर्व प्रधानमंत्री की माली हालत खराब? 3.6 करोड़ रुपए में बेची तोहफे में मिली ​घड़ियां

पूर्व प्रधानमंत्री की माली हालत खराब? 3.6 करोड़ रुपए में बेची ​घड़ियांA Former Prime Minister Imran Khan sold watches, earned Rs 3.6 crore

पूर्व प्रधानमंत्री की माली हालत खराब? 3.6 करोड़ रुपए में बेची तोहफे में मिली ​घड़ियां

Imran Khan Obscene audio

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 30, 2022 6:35 pm IST

Imran Khan sold watches पाकिस्तान के  पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने भेट में मिली घड़ियो को 3.6 करोड़ रुपये में बेचा । इस  खबर के सामने आने के बाद इमरान खान की मुसिबते  बढ़ते हुई नजर आ रही है । मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया है की इमरान खान ने एक स्थानीय  डीलर को अवैध रूप से घड़ियो को बेचकर  साडे तीन करोड रुपए कमाए जो की गौर कानूनी है

Read More: अब नहीं चलेगी मनरेगा मजदूरों की मनमानी, मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम से दो बार लगेगी हाजिरी 

करोड़ो में बेची गई घड़िया

Imran Khan sold watches बावजूद इसके  इमरान खान ने  कुछ वक्त पहले घोषण की थी की भेट में मिली घड़िया को 5 करोड़ रुपये में बेचा था जिसमे  से 2 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में  जमाकरे की  बात कही थी और खुद इमरान ने 3 करोड़ रुपये को अपने पास रखने की बात को स्वीकार किया था । पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, विदेशी नेताओं से मिलने वाले किसी भी उपहार को सरकारी खजाने में जमा कराना होता है । अगर  सामने वाला इंसान एसा नही करता तो उस पर कड़ी करवाई की जाएगी  ।

 ⁠

Read More: देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

नियमो में किए गए बदलाओ

कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के ‘तोशाखाना’ नियमों में बदलाव किये गये थे और तय किया गया था की विदेश से मिले  तोहफे की मूल कीमत का 50 फीसदी का भुगतान करके उसे अपने पास रखा जा सकता है। किसी भी सरकारी अधिकारी के लिए जरूरी है कि वह उसे मिले तोहफे के बारे में फौरन सूचना दे ताकि उसकी कीमत का आकलन किया जा सके।

Read More: एक दूसरे को दिल दे बैठी दो सहेलियां, अब करना चाहती है शादी, परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश 


लेखक के बारे में