पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए जमानत पर जेल से छूटे
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए जमानत पर जेल से छूटे
लाहौर। पाकिस्तान के 3 बार प्रधानमंत्री रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में पिछले साल से बंद थे। और उन्हें बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। नवाज की बेटी मरियम नवाज के मुताबिक नवाज शरीफ की तबीयत सही नहीं है और उन्हें एक ही सप्ताह के अंदर एनजाइना के चार दौरे पड़े थे।
ये भी पढ़ें:मोदी ने कहा ‘मिशन शक्ति’ कामयाब, अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत बना
बता दें कि, पाक के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता में 3 न्यायाधीशों की पीठ ने 26 मार्च को शरीफ की याचिका को स्वीकार कर लिया था। और उन्हें इलाज के लिए देश के अंदर अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत भी मिल गई है। हालांकि नवाज शरीफ पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:रवि किशन ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, कहा- पार्टी तय करेगी टिकट
सर्वोच्च न्यायालय ने दिए हुए आदेश में कहा कि कई वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक, नवाज शरीफ का स्वास्थ्य सही नहीं है। उन्हें उच्च रक्तचाप, दिल की बीमारी, गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं। अगर उनकी एंजियोग्राफी की जाती है तो उन्हें मामूली से मध्यम स्तर का खतरा हो सकता है। जिसके चलते उन्हें सीमित अवधि के लिए राहत दी जाती है।

Facebook



