यूनिवर्सिटी के पास मकान में इस हालत में मिले 4 लोगों के शव, छात्रों में दहशत का माहौल
bodies found near university: इदाहो विश्वविद्यालय परिसर के पास एक मकान से चार शव बरामद, पुलिस कर रही मामले में जांच
Police Busted gang selling trucks
bodies found near university: मॉस्को। अमेरिका में इदाहो विश्वविद्यालय परिसर के पास स्थित एक मकान से चार शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है। प्रशासन के अनुसार, मॉस्को पुलिस विभाग के अधिकारी घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे। यह मकान विश्वविद्यालय परिसर से एक ब्लॉक दूर है।अधिकारियों ने मृतकों की पहचान, मौत की वजह, उनमें से कोई छात्र है या नहीं, इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।
bodies found near university: पुलिस ने बताया कि परिवार को घटना की सूचना देने के बाद ही कोई भी जानकारी साझा की जाएगी। इदाहो विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने घटना के बाद करीब एक घंटे तक छात्रों को बाहर नहीं निकलने दिया, ताकि जांचकर्ता यह सुनिश्चित कर सकें कि इलाके में उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

Facebook



