मॉस्को के नजदीक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

मॉस्को के नजदीक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 08:14 PM IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 28 जून (भाषा) रूस में मॉस्को क्षेत्र के कोलोम्ना जिले में शनिवार को एक हल्का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी चार चालक दल के सदस्य और प्रशिक्षु मारे गए।

आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रेस ब्यूरो ने एक विज्ञप्ति में बताया कि याकोवलेव याक-18टी विमान हवाई कलाबाजी करते समय इंजन में खराबी के कारण एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, विमान में सवार सभी चार लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ या कोई क्षति नहीं हुई।

कुछ खबरों के मुताबिक, विमान को उड़ान की मंजूरी नहीं दी गई थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, अभियोजक कार्यालय ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

याक-18टी विमान पूर्व सोवियत संघ के उड़ान क्लबों द्वारा व्यापक रूप से संचालित किये जाते हैं तथा इनका उपयोग मुख्यतः असैन्य पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप