पेशावर (पाकिस्तान), 25 जून (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान सीमा के पास बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब पीड़ितों में से एक ने कुर्रम जिले के पाराचिनार में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास एक जंगल में विस्फोटक उपकरण पर पैर रख दिया।
पुलिस ने बताया कि घायलों और मृतकों के शवों को डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स (डीएचक्यू) हॉस्पिटल ले जाया गया है।
उसने बताया कि घटना की जांच शुरू की गयी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
भाषा गोला नरेश
नरेश