रुस्टन, 13 नवंबर (एपी) अमेरिका में उत्तरी लुइसियाना के रुस्टन शहर में स्थित लुइसियाना टेक विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार सुबह चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया।
रुस्टन पुलिस प्रमुख रैंडल हर्मीस ने ‘रुस्टन डेली लीडर’ को बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि तीन पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि चौथे व्यक्ति ने इलाज कराने से मना कर दिया।
यह हमला विश्वविद्यालय के ‘लैंब्राइट स्पोर्ट्स एंड वेलनेस सेंटर’ में सोमवार सुबह हुआ।
एपी
नोमान वैभव
वैभव