फ्रांस:यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी के कारण पेरिस-ओरली हवाई अड्डे से उड़ानें प्रभावित

फ्रांस:यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी के कारण पेरिस-ओरली हवाई अड्डे से उड़ानें प्रभावित

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:54 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 10:54 PM IST

पेरिस, 18 मई (एपी) फ्रांस के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में खराबी आने के बाद रविवार शाम को एयरलाइन से पेरिस-ओरली हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या 40 प्रतिशत कम करने को कहा।

‘डीजीएसी’ के नाम से जाने जाने वाले प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय कमी लाने के लिए कुछ “नियमन” की आवश्यकता थी।

बयान में हालांकि खराबी के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

डीजीएसी ने कहा कि उसकी टीम ‘‘जल्द से जल्द सामान्य परिचालन बहाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है’’।

पेरिस-ओरली हवाई अड्डे पर ज्यादातर यूरोपीय देशों और अमेरिका समेत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन होता है।

स्पेन, डेनमार्क, सऊदी अरब, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, आयरलैंड और कई फ्रांसीसी शहरों के लिए कुछ उड़ानों का परिचालन रविवार को रद्द कर दिया गया जबकि कई अन्य में देरी हुई।

एपी

देवेंद्र संतोष

संतोष