फ्रांस: चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया

फ्रांस: चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 11:04 PM IST

मार्सिले(फ्रांस), दो सितंबर (एपी) दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले शहर में चाकू से हमला कर कम से कम पांच लोगों को घायल करने वाले हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय अभियोजक निकोलस बेसोन ने बताया कि फ्रांस में रह रहे एक ट्यूनीशियाई नागरिक ने मंगलवार दोपहर को हमला किया था।

बेसोन ने बताया कि वह एक होटल में ठहरा था और किराया नहीं देने के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी दो चाकू और एक डंडा लेकर आया और उस कमरे में मौजूद व्यक्ति पर हमला किया, जहां वह पहले ठहरा था।

बेसोन ने बताया कि आरोपी ने फिर होटल प्रबंधक पर हमला किया और इसके बाद उसके बेटे की पीठ पर चाकू से वार किया।

अभियोजक ने बताया कि पुलिस द्वारा गोली मारे जाने से पहले आरोपी ने पास में खाने-पीने की एक दुकान और सड़कों पर आते-जाते लोगों को घायल करने की कोशिश की तथा उत्पात मचाया।

उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और हमलावर का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

एपी जितेंद्र सुभाष

सुभाष