Gangster Sukhwinder Singh Murder: कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या, हमलावरों ने दागी 15 गोलियां, खालिस्तानी आतंकी अर्श का था राइट हैंड 

Gangster Sukhwinder Singh Murder कनाडा में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या, हमलावरों ने दागी 15 गोलियां, खालिस्तानी आतंकी अर्श का था राइट हैंड 

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 10:37 AM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 10:40 AM IST

Gangster Sukhwinder Singh Murder

Gangster Sukhwinder Singh Murder: नई दिल्ली। कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Read more:  boAt Sponsorship: boAt ने कनाडाई सिंगर शुभ से छीनी स्पॉन्सरशिप, इस वजह से लिया फैसला 

बता दें कि आरोपी सुक्खा पंजाब से साल 2017 में कनाडा फरार हुआ था। इतना ही नहीं खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था। सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था।

Read more: BJP minister viral video: ‘विधायक ने मुझे मारने के लिए दौड़ाया… मैं मर जाऊंगा’, बताते हुए फूट-फूटकर रो पड़े BJP मंत्री, देखें वीडियो 

हरदीप सिंह निज्जर की भी गोली मारकर हुई थी हत्या

आपको बता दें कि पिछले महीने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में इसी साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां सरे स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी। उसकी हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें