जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शहरों में वायरस के बढ़ते मामलों पर चर्चा की

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शहरों में वायरस के बढ़ते मामलों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

बर्लिन, नौ अक्टूबर (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल देश के महानगरों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बड़े शहरों के महापौरों के साथ बैठक कर रही हैं।

जर्मनी रोग नियंत्रण केंद्र ने शुक्रवार को संक्रमण के 4,516 नए मामलों की जानकारी दी।

मर्केल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 11 महापौर के साथ बैठक करेंगी और इस दौरान वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर चर्चा होगी।

शुरुआती चरण में ही वायरस की रोकथाम के लिए जर्मनी की प्रशंसा की गई थी। हालांकि, कई शहर प्रति 1,00,000 निवासियों पर संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के स्तर को छू चुके हैं।

जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 3,14,660 मामले सामने आ चुके हैं और 9,589 लोगों की मौत हो चुकी है।

एपी

शफीक माधव

माधव