नेता के ऑफिस पर भूत का अटैक.. गार्ड पर किया हमला.. मेयर ने शेयर किया वीडियो

Ghost attack on leader's office.. Attack on guard.. Mayor shared video

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

ghost atack video बोगोटा। कोलंबिया के मेयर ने दावा किया है कि एक भूत ने उनके सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। मेयर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी को हैरान कर दिया।

पढ़ें- ‘आया है राजा.. लोगों..रे लोगों..’ पर कॉन्स्टेबल ने किया शानदार डांस.. वीडियो को काफी पसंद कर रहे लोग

ghost atack video आर्मेनिया शहर के मेयर जोस मैनुअल रियोस मोरालेस मोरालेस के मुताबिक रात में एक भूत ने उनके ऑफिस पर हमला कर दिया।

पढ़ें- ‘कांग्रेस मेरे खून में है, मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा’.. इस्तीफे की खबर का खंडन कर मंत्री सिंहदेव ने दिया बयान

देखें वीडियो-

पढ़ें- 7th Pay Commission पेंशन के लिए 7 साल सर्विस की शर्त की बाध्यता खत्म.. सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम फैसले, पेंशनर्स को भी फायदा 

मेयर जोस मैनुअल रियोस मोरालेस ने अपने ऑफिस के सीसीटीवी में कैद हुए एक वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। मेयर का दावा है कि वीडियो में हुई घटना भूत जिम्मेदार है।

पढ़ें- भारत में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी 

इस वीडियो के आधार पर मेयर ने दावा किया कि उनके ऑफिस के गार्ड के ऊपर एक भूत ने अटैक किया। इस वीडियो में दिख रही चीजों के पीछे भूत का हाथ है।