‘आप शेख हसीना को भारत का प्रधानमंत्री बनाइए’, बांग्लादेश के हिंदू नेता ने मंदिरों और हिंदुओं पर हमले को भी नकारा’

bangladesh crisis: बीएनपी और जमात के नेताओं ने अपने पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हिंदुओं के घरों पर हमला न हो और मंदिरों की सुरक्षा की जाए। और हमने देखा है कि मंदिरों की सुरक्षा की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 09:18 PM IST

नईदिल्ली। bangladesh crisis आरक्षण विरोधी आंदोलन के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा है। बांग्लादेश में भड़की ताजा हिंसा में 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले 3 हफ्तों में यहां हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी बीच यह भी खबर आयी थी कि बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के हिंदू महाजोत के नेता गोबिंद चंद्र प्रमाणिक का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि सभी हिंदू, हिंदू कार्य स्थल और हिंदु धार्मिक स्थल सुरक्षित हैं। उन्होंने एक समाचार चैनल का नाम लिया और कहा वे ​नफरत फैलाने का काम कर रहा है।

read more: CG News : मंत्री टंकराम वर्मा की पहल लाई रंग, कोरोना महामारी में मरने वालों के परिजनों को मिलने वाली अनुदान सहायता राशि जारी

उन्होंने कहा कि “मैं एडवोकेट गोबिंद प्रमाणिक, बांग्लादेश नेशनल हिंदू महाजोत का महासचिव हूँ। कल दोपहर शेख हसीना के इस्तीफे के बाद, इस देश के हिंदू समुदाय ने सोचा कि उन पर बड़े पैमाने पर हमला किया जाएगा और आगजनी की घटनाएँ होंगी। लेकिन बीएनपी और जमात के नेताओं ने अपने पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हिंदुओं के घरों पर हमला न हो और मंदिरों की सुरक्षा की जाए। और हमने देखा है कि मंदिरों की सुरक्षा की जा रही है। मंदिरों और हिंदुओं पर हमले की कोई घटना नहीं हुई है। अवामी लीग के कुछ हिंदू नेता जो बहुत सक्रिय थे और साथ ही कुछ मुस्लिम नेताओं के घरों पर भी हमला किया गया। कुछ अवसरवादी लोगों ने कुछ स्थानीय मंदिरों पर हमला किया, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई। लेकिन हमने देखा कि भारत का ‘रिपब्लिक’ टीवी अफ़वाहें फैला रहा है और अजीबोगरीब दावे कर रहा है। आज मैंने उन्हें शेख हसीना के बारे में कहानियाँ बनाते हुए देखा। वे बंगबंधु की मूर्ति को तोड़े जाने से बहुत दुखी हैं। मैंने एक पत्रकार से कहा, “अगर आपको हसीना की इतनी चिंता है, तो कृपया पीएम मोदी को हटा दें और शेख हसीना को अपना पीएम घोषित करें। वह भारत और सेवन सिस्टर्स की भी रक्षा करेंगी। आप हर दिन कह रहे हैं कि अगर हसीना नहीं होतीं तो सेवन सिस्टर्स का अस्तित्व ही नहीं रहता। अब आपके लिए यह बड़ा अवसर है। आप शेख हसीना को भारत का प्रधानमंत्री बनाइए।”

read more:  Balrampur News: पुलिया बहने से कई गांवों का संपर्क टूटा। कर्रा में 35 लाख की लागत से बनी थी पुलिया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp