हनीमून पर गया था कपल, मिला ऐसा ऑफर कि दूल्हा खुद ही करने लगा ऐसा काम, दुल्हन हो गई बदनाम!
america news : शादी के बाद हर किसी की चाहत होती है कि वह हनीमून पर जाए । वहां जाकर हनीमून एंजाय करे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाए...
Groom Left his Marriage
america news : शादी के बाद हर किसी की चाहत होती है कि वह हनीमून पर जाए । वहां जाकर हनीमून एंजाय करे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाए जिससे दुल्हन की अरमानों पर पीनी फिर जाए तो फिर आप क्या कहेंगे। ऐस ही हुआ है एक शख्स के साथ। मामला अमेरिका के फ्लोरिडा की है। यहां के एक कपल ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की और फिर हनीमून के लिए रवाना हो गए। हनीमून पर दूल्हे को एक ऑफर मिला। इस ऑफर के तहत एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें प्रोस्टिट्यूशन स्टिंग के जरिए आरोपियों को पकड़ा जाना था। दूल्हे को पता नहीं क्या सूझा वह इसमें शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो पड़ेगा पछताना, रेलवे ने रद्द की 58 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
दुल्हन कमरे में सोती रह गई इधर दूल्हा यह करते हुए पकड़ा गया। हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अभी शादी की है और वह शादी के बाद अपने हनीमून पर ही था। अधिकारी ने बताया कि जब उसकी नई पत्नी सो गई तो उसने अंडरकवर डिटेक्टिव के एड का जवाब दिया। जिसके बाद आरोपी शाम में ऐसा करने के लिए तैयार हो गया और पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें : Belinda Love Raigear: ‘700 पुरुषों के साथ कर चुकी हैं सेक्स’, नहीं आती शर्म, इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टिंग के साथ-साथ पुलिस की भी कई टीम वहां तैनात थी। इधर दूल्हा एक सेक्स वर्कर के साथ पकड़ लिया गया। उसे जब तक कुछ समझ आता तब तक पुलिस उसे पकड़ चुकी थी। मोबाइल के माध्यम से स्टिंग कर रहे अंडर कवर डिटेक्टिव की ओर से दूल्हे को इसकी जानकारी दी गई थी। दूल्हा पकड़ा गया और गिरफ्तार किया गया।

Facebook



