Haity earthquake news hindi : Death toll from powerful quake rises to 1,419

शक्तिशाली भूकंप से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,419 पहुंची, 6,000 लोग घायल

हैती भूकंप : मृतक संख्या 1,419 पर पहुंची, 6,000 लोग घायल Death toll from powerful quake rises to 1,419, 6,000 injured

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : August 17, 2021/10:42 am IST

Haity earthquake news hindi : लेस कायेस (हैती), 17 अगस्त (एपी) हैती में पिछले सप्ताहांत में आए 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,419 हो गई है और घायलों की संख्या भी बढ़कर 6,000 हो गई है। कैरेबियाई देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना, फिर सक्रिय हो रहा मानसून

इस भूकंप के कारण मकानों, कार्यालयों और गिरजाघरों समेत हजारों ढांचे तबाह हो गए हैं। हैती में सोमवार रात को ऊष्णकटिबंधीय तूफान पहुंचने के कारण स्थिति और भयावह हो सकती है।

पढ़ें- राजधानी का एक और इलाका डेंगू की चपेट में, मिले 23 नए मरीज, अब तक 173 की पुष्टि 

इस तूफान के कारण तेज हवाएं चलने, भारी बारिश होने, भूस्खलन होने और अचानक बाढ़ आने की आशंका है। एजेंसी के प्रमुख जेरी चांडलर ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे पास अब जो संसाधन हैं, हम उन्हें सबसे अधिक प्रभावित स्थानों पर पहुंचाएं।’’

पढ़ें- स्वास्थ्य कारणों के चलते CM शिवराज का दौरा निरस्त, बाढ़ को लेकर केंद्रीय दल के साथ करेंगे बैठक 

हैती के दक्षिणपश्चिम हिस्से में भूकंप आने से कई शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। भूकंप के कारण कोरोना वायरस महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है।

पढ़ें- और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वित्त मंत्री निर्मला के इस बयान ने उड़ाए होश, कांग्रेस पर फोड़ा ठिकरा 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा है कि भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट औ प्रिंस से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर था।

 

 

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)