Halloween Festival : हैलोवीन फेस्टिवल (halloween festival) के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों के भूतिया वीडियो वायरल हो रहे हैं। आपने भी सोशल मीडिया पर लोगों को इस त्योहार में भूत का मेकअप करते देखा ही होगा। हैलीवीन पार्टी में लोग अच्छे नहीं बल्कि खौफनाक बनकर जाते है। भूत का मेकअप के लिए लोग डरावनी वेशभूषा, चेहरे पर डरावना मेकअप करते हुए दिखाई देते है। दरअसल, इस पार्टी की थीम ही ऐसी होती है। अब हैलोवीन लुक से संबंधित एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला खुद का मेकअप करके डरावनी राक्षसी बनती दिखाई दे रही है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर यूजर्स को बेहद ही पसंद आ रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
My favorite time of the year 👻💀🎃 #HappyHalloween pic.twitter.com/N6pRRlgFtV
— Kat Stryker (@KatStryker111) October 29, 2022
Halloween Festival : सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कैट स्टाइकर नाम के एक अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में यूजर ने अपने लुक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया है कि कैसे उसने अपना ये मॉन्स्टर लुक रेडी किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि महिला ने सबसे पहले टिशू और कॉटन के इस्तेमाल से प्रोस्थेटिक्स बनाए। फिर इसके बाद नकली खून में भीगे हुए नकली राक्षसी दांतों से उसने लुक को पूरा किया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि साल का मेरा पसंदीदा समय।