हमास ने रिहा किए तीन इजराइली बंधक

हमास ने रिहा किए तीन इजराइली बंधक

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 02:45 PM IST

खान यूनिस (गाजा पट्टी), 15 फरवरी (एपी) इजराइल ने कहा है कि हमास ने उसके तीन बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने इन बंधकों को गाजा पट्टी में रेडक्रॉस को सौंप दिया।

सेना ने एक बयान में कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग उसके पास हैं जिन्हें पहले अस्पताल ले जाया जाएगा।

हमास चरमपंथियों ने शनिवार को तीन इजराइली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया। रिहा करने से पहले उनकी दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के सामने परेड कराई गई और फिर रेडक्रॉस को सौंप दिया गया।

रिहा किए गए लोगों की पहचान 46 वर्षीय आयर हॉर्न ,36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है।

इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था। रिहा किए गए लोग थके प्रतीत हो रहे थे लेकिन इनकी हालत पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन लोगों की तुलना में बेहतर लग रही थी।

एपी शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल