हैरिस ने ब्लेक के परिजन से मुलाकात कर विस्कॉन्सिन दौरे की शुरुआत की

हैरिस ने ब्लेक के परिजन से मुलाकात कर विस्कॉन्सिन दौरे की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मिलवॉकी, सात सितम्बर (एपी) अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने सोमवार को अपने विस्कॉन्सिन दौरे की शुरुआत जैकब ब्लेक के परिवार वालों से मुलाकात के साथ की।

अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस राज्य का दौरा उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने भी किया है।

हैरिस ने ब्लेक के पिता, दो बहनों और उनकी कानूनी टीम के सदस्यों के साथ मिलवॉकी के हवाईअड्डे पर मुलाकात की जबकि ब्लेक की मां और अटॉर्नी बेन क्रम्प से फोन पर बात की।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केनोशा के दौरे के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी ब्लेक के परिवार वालों से मुलाकात की थी। इसी शहर में पुलिस ने ब्लेक को गोली मारी थी।

पुलिस ने पिछले महीने अश्वेत युवक ब्लेक को मार दी थी। अभी उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

एपी शफीक देवेंद्र आशीष

आशीष