यहां हेलिकॉप्‍टर से की गई नोटों की ‘बारिश’, पैसे बटोरने टूट पड़ी जनता, देखें वायरल वीडियो

यहां हेलिकॉप्‍टर से की गई नोटों की 'बारिश', पैसे बटोरने टूट पड़ी जनता, देखें वायरल वीडियो

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन क्षेत्र में हेलिकॉप्‍टर से नोट बरसाने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यहां एक शादी के समारोह में बरातियों पर हेलिकॉप्‍टर से फूल और नोट बरसाए गए। आकाश से नोट बरसाने की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। दूल्‍हे का भाई विदेश में रहता है और उसने शादी का जश्‍न मनाने के लिए खासतौर पर हेलिकॉप्‍टर किराए पर लिया था।

ये भी पढ़ें:बाजार में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर खाक, आग ​पर पाया काबू

दूल्‍हे के भाई ने हेलिकॉप्‍टर से बरातियों पर जमकर नोट और फूल बरसाए। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्‍तान में ऐसा पहली बार नहीं है जब शादियों में जमकर पैसा बहाया गया हो। इसी तरह की एक अन्‍य शादी में गुजरांवाला में एक उद्योगपति ने अपने बेटे की शादी में बरातियों पर डॉलर बरसाए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया गया था।

ये भी पढ़ें: सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से पीड़ित एक और मरीज …

<iframe width=”600″ height=”450″ src=”https://www.youtube.com/embed/DGbGtJDXhTA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग गाड़‍ियों के ऊपर चढ़कर नोट बटोरने में लगे हुए हैं। हर तरफ बस नोट बटोरने की होड़ लगी हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बारात मैरिज हॉल में पहुंची, दुल्‍हे के पिता, दोस्‍त और रिश्‍तेदारों ने अतिथियों पर डॉलर और नोट बरसाना शुरू कर दिया। उधर, सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्‍टर से नोट बरसाने के इस फालतू खर्च की कड़ी आलोचना भी हो रही है।

ये भी पढ़ें:ब्रह्मपुत्र पर बने भारत के सबसे लंबे सेतु पर सीएम श…