Pakistan Bullet Train News: खाने को दाना नही.. कर्ज से चल रहा मुल्क और अब चलाएंगे हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन, पाकिस्तान के इस ऐलान पर छूट जाएगी आपकी हंसी

परिचालन शुरू करने के लिए चार एयरबस विमान जल्दी ही पट्टे पर लिए जाएंगे। पहले साल के बाद, एयर पंजाब की योजना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की है, जिसका उद्देश्य सेवा गुणवत्ता में नए मानक स्थापित करना और देश में एक और सफल एयरलाइन बनना है।

Pakistan Bullet Train News: खाने को दाना नही.. कर्ज से चल रहा मुल्क और अब चलाएंगे हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन, पाकिस्तान के इस ऐलान पर छूट जाएगी आपकी हंसी

High-speed bullet train service between Lahore-Rawalpindi || Image- cazenove+loyd

Modified Date: April 28, 2025 / 08:13 am IST
Published Date: April 28, 2025 8:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • पाक का दावा, लाहौर-रावलपिंडी के बीच पाकिस्तान की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन शुरू होगी।
  • मंत्री मरियम औरंगजेब और हनीफ अब्बासी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया।
  • पाक का दावा, बुलेट ट्रेन परियोजना सस्ती, तेज और आरामदायक यात्रा का वादा पूरा करेगी।

High-speed bullet train service between Lahore-Rawalpindi: लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भले ही तमाम संकट से गुजर रहा हो लेकिन वह भारत के सामने अपनी शेखी बघारने में पीछे नहीं रहता। फिर वह संकट आर्थिक हो, सामजिक, धार्मिक या सियासी। पाक अक्सर भारत की देखा देखी ऐसे बड़े बड़े ऐलान करता है जिसे देखकर दुनिया के सामने वह हँसी का पात्र बनता रहता है। दुनिया के सबसे संकटग्रस्त रेल सेवा के तौर पर जाना जाने वाला पाकिस्तानी रेल आज भी कोयले के भरोसे चरमराई पटरियों पर दौड़ रहा हैं। पाकिस्तान में एक भी इलेक्ट्रिक रेल इंजन नहीं है, ऐसे में उसने देश में बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है।

Read More: वैंकूवर में उत्सव के दौरान भीड़ में कार घुसाए जाने की घटना आतंकवादी कृत्य नहीं : पुलिस

दरअसल स्थानीय मीडिया एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर और रावलपिंडी के बीच पाकिस्तान की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह ऐलान प्रांतीय मंत्री मरियम औरंगजेब और संघीय रेल मंत्री हनीफ अब्बासी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान की गई।

 ⁠

High-speed bullet train service between Lahore-Rawalpindi: इतना ही नहीं बल्कि परियोजना के अध्ययन और समय-सीमा तैयार करने के लिए पंजाब के परिवहन मंत्री बिलाल अकबर, पाकिस्तान रेलवे के अध्यक्ष और अन्य प्रमुख अधिकारियों का एक कार्य समूह गठित किया गया है। इस पर मरियम औरंगजेब ने कहा कि कार्य समूह की सिफारिशें अगले सप्ताह पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज को प्रस्तुत की जाएंगी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बुलेट ट्रेन परियोजना जनता से किया गया एक और वादा पूरा करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज का लक्ष्य पंजाब के लोगों को सस्ती, तेज और आरामदायक यात्रा सुविधाएं प्रदान करना है।

कल पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने एक बैठक में दो पहलों, पाकिस्तान की पहली प्रांतीय एयरलाइन, एयर पंजाब, और लाहौर-रावलपिंडी बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने एयर पंजाब के शुभारंभ को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी, जिससे यह पता चलता है कि इसका प्रारंभिक फोकस पाकिस्तान के भीतर घरेलू उड़ानों पर है।

Read Also: संदिग्ध ने रूसी जनरल की हत्या की बात स्वीकारी, कहा यूक्रेन से इसके लिये धन मिला था : रूस

High-speed bullet train service between Lahore-Rawalpindi: परिचालन शुरू करने के लिए चार एयरबस विमान जल्दी ही पट्टे पर लिए जाएंगे। पहले साल के बाद, एयर पंजाब की योजना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की है, जिसका उद्देश्य सेवा गुणवत्ता में नए मानक स्थापित करना और देश में एक और सफल एयरलाइन बनना है। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने लाहौर-रावलपिंडी बुलेट ट्रेन परियोजना को भी मंजूरी दी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग ढाई घंटे कम हो जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown