हांगकांग : आवासीय इमारत में आग मामले मे आठ लोग गिरफ्तार

हांगकांग : आवासीय इमारत में आग मामले मे आठ लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 07:02 PM IST

हांगकांग, 28 नवंबर (एपी) हांगकांग की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि उसने उस बहुमंजिला आवासीय इमारत के मरम्मत कार्य से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें आग लगने से 128 लोगों की जान चली गई।

स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 40 से 63 वर्ष के बीच है। उसने बताया कि गिरफ्तार सात पुरुष और एक महिला में मरम्मत कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी का उपठेकेदार, एक इंजीनियरिंग सलाहकार कंपनी का निदेशक और मरम्मत की देखरेख करने वाला परियोजना प्रबंधक भी शामिल हैं।

एजेंसी ने शुक्रवार को मामले से जुड़ी कंपनियों के कार्यालयों की तलाशी ली और संबंधित दस्तावेज़ और बैंक रिकॉर्ड जब्त कर लिए। आग लगने के बाद इमारत की मरम्मत परियोजना में संभावित भ्रष्टाचार की बृहस्पतिवार को जांच शुरू की गई।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश