Parents Killed Their Child: कातिल मां-बाप की खौफनाक करतूत, दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मासूम बच्ची को सुलाई मौत की नींद, जानें वजह |

Parents Killed Their Child: कातिल मां-बाप की खौफनाक करतूत, दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मासूम बच्ची को सुलाई मौत की नींद, जानें वजह

Parents Killed Their Child: कातिल मां-बाप की खौफनाक करतूत, दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मासूम बच्ची को सुलाई मौत की नींद, जानें वजह

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 01:24 PM IST, Published Date : May 26, 2024/1:24 pm IST

Parents Killed Their Child: एक मां-बाप के लिए उसकी संतान ही उनका सबसे बड़ा खजाना होता है। अपने बच्चे की देखभाल करना, उसकी सुरक्षा करना माता-पिता की जिम्मेदारी है। लेकिन क्या होगा जब एक मां अपने ही बच्चे की जान की दुश्मन बन जाए ! एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक चार साल की बच्चों की दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मौत की नींद सुला दी गई। इस घटना को जिसने भी सूना वह दंग रह गया।

Read More: Cyclone Remal Alert: चक्रवात रेमल को लेकर प्रदेश में अलर्ट, 21 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट 

दरअसल, अमेरिका के ओहियो सिटी में ऐसा ही खौफनाक कांड सामने आया है। चार साल की मासूम बच्ची को दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिला-पिलाकर उसके मां-बाप ने मौत की नींद सुला दिया। घटना 2022 की है, जब बच्ची के मां-बाप की वजह से बच्ची कुपोषण और उचित चिकित्सा देखभाल न मिल पाने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि चार साल की मासूम बच्ची कारमीटीडायबिटीज से भी पीड़ित थी। वहीं जांच में डॉक्टरों ने बताया कि अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक शरीर में चले जाने से उसका शुगर लेवल काफी बढ़ गया और उसकी मौत हो गई।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 26 May 2024 : कब मनाया जाता है ‘विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

Parents Killed Their Child: वहीं मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी। कोर्ट ने बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां को 14 साल जेल की सुनाई है जबकि, उसके पिता पर फैसला 11 जून को आने वाला है। वह भी गैर इरादतन हत्या में दोषी करार हो चुका है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो