Israel Iran War | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Israel Iran War ईरान और इजरायल के बीच जंग को एक सप्ताह पूरा होने को है। ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाने बनाने से शुरू हुआ ये युद्ध अब लंबे संघर्ष में बदलता दिख रहा है। ईरान के जोरदार पलटवार से नेतन्याहू और ट्रंप हैरान है और दोनों ने ईरान को झुकाने में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अब युद्ध में रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भी एंट्री होती दिख रही है।
Israel Iran War ये तस्वीरें इजराइल की किसी मिलिट्री फेसिलिटी की नहीं बल्कि एक अस्पताल की है, जो ईरान के मिसाइल अटैक से तबाह हो चुका है। बीर्शेबा शहर के सरोका अस्पताल पर हुए हमले ने जंग में तेल डालने का काम किया है। ईरान के अटैक से तिलमिलाए इजराइल ने अब सीधे ईरान के सुप्रीम लीटर खामनेई को टारगेट करने का ऐलान कर दिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव कैट्ज़ ने तीखा बयान देते हुए कहा खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। उनके जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है। अब खामेनेई को सीधे टारगेट किया जाएगा। बीर्शेबा अस्पताल पर हमला युद्ध अपराध है जो लोग मासूमों पर मिसाइल बरसाते हैं, अब उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हम खामेनेई की सत्ता को हिलाकर रख देंगे।
दूसरी तरफ ईरान ने दावा किया है कि ये अस्पताल इजरायली सेना के संचालन क्षेत्र में आता था जिसके चलते उसे टारगेट किया गया। इससे पहले इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के अहम हिस्सा माने जाने वाले अराक हैवी वाटर रिएक्टर पर जोरदार हमला बोला था। जंग के तेज होने के साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि अब हमे ईरान से सीजफायर की जगह पूरी जीत चाहिए और जीत का मतलब है कोई परमाणु हथियार नहीं।
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने भी एक बार फिर सरेंडर करने से इंकार कर दिया और अमेरिका को चेतावनी दी। कि अगर इजराइल के खिलाफ जंग में अमेरिकी सेना ने दखल दिया तो अंजाम बुरा होगा। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध में रूस की भी दिलचस्पी बढ़ गई है। रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा रूस एक ऐसा समझौता करवाने में मदद करना चाहता है जिससे ईरान को शांतिपूर्ण तरीके से अपना परमाणु कार्यक्रम चलाने दिया जाए और इजराइल की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का भी ध्यान रखा जाए।
पुतिन की इस पेशकश पर ट्रंप नेे पुतिन को पहले यूक्रेन के साथ युद्ध विराम की नसीहत दी। ईरान-इजराइल जंग अब सातवें दिन में पहुंच चुकी है। जिसमें इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वहीं ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है। जबकि हजार से ज्यादा लोग घायल है। ईरान के अस्पताल को टारगेट किए जाने से आगे ये जंग और भयानक मोड ले सकती है। इजराइल के सीधे खामनेई को निशाना बनाने के ऐलान से फिलहाल संघर्ष विराम के आसार नजर नहीं आ रहे।