लड़कियों को कैसे करें इंप्रेस? मॉडल दे रही कोचिंग, 30000 रुपए है एक घंटे का चार्ज
लड़कियों को कैसे करें इंप्रेस? मॉडल दे रही कोचिंग, 30000 रुपए है एक घंटे का चार्ज! How To Impress Girl? Model Kezia Noble Provides Coaching
ब्रिटेन: How To Impress Girl? दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो ऐसा काम करते हैं कि काम ही उनकी पहचान बन जाती है। ऐसा ही एक काम ब्रिटेन की मॉडल कर रही है, जिसने उसे एक अलग ही पहचान दिलाई है। ऐसा नहीं कि मॉडल को इस काम से सिर्फ पहचान मिली, पैसे नहीं। मॉडल ने पैसे भी जमकर कमाए है। बताया जाता है कि इस काम के लिए महिला प्रति घंटा 30000 रुपए चार्ज करती है। तो आइए जानते हैं कि ऐसा क्या काम करती है ये मॉडल?
How To Impress Girl? ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम केजिया नोबल (Kezia Noble) है। वह डेटिंग और अट्रैक्शन एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 15 साली उम्र में स्कूल छोड़ दिया था। कई बार कोचिंग देते हुए ऐसा मौका भी आया है कि लड़के उनको ही डेट करना चाहते थे। कई मौके तो ऐसे भी आए, जब वे जिन लोगों को कोचिंग दे रहीं थीं। उन लोगों ने उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की।
Read More: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत
केजिया के मुताबिक, वह 2006 में लंदन में एक बार में बैठीं हुईं थीं, तब उनकी उम्र 25 साल थी। यहां उनके पास एक शख्स आया और उनसे फोन नंबर न मांगकर एक प्रस्ताव दिया, इस शख्स ने कहा- क्या वह सिंगल लड़कों को चैट करने के लिए फीडबैक दे सकती हैं? दरअसल जो शख्स केजिया के पास आया था, वह एक बूटकैंप चलाता था। इस बूटकैंप में पुरुषों को ये सिखाया जाता था कि कैसे महिलाओं के सामने आत्मविश्वास से बात करें। केजिया अब 41 साल की हैं। वह कहती है कि 20 साल की महिलाओं के सामने आकर हर वीकेंड पुरुष बातचीत करने की प्रैक्टिस करते हैं।
Read More: कोरोना टीका लगवाने के बाद कसरत करने से बढ़ती है एंटीबॉडी, रिसर्च में दावा
View this post on Instagram
इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन के मुताबिक, पर्सनल डेवलपमेंट काचिंग इंडस्ट्री 9 खरब रुपए से ज्यादा की है। वहीं केजिया ने बताया कि एक साल बाद ही उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि इस फील्ड में महिलाओं की कमी है। खासकर ऐसी महिलाओं की जो महिला कें माइंडसेट को बता पाएं। केजिया ने वैसे अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह बताती हैं कि आखिर पुरुष महिलाओं से बातचीत करते हुए कहां गलती करते हैं। यहां उनके 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
View this post on Instagram
केजिया के पास अब 25 लोगों का स्टाफ है, जो कई तरह के डेटिंग वर्कशॉप करवाता है। वह अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई तो अपने प्रोडक्टस से कर चुकी हैं। केजिया कहती हैं, मेरी किताब, डीवीडी, वीडियो डाउनलोड से 10 करोड़ से ज्यादा की ये कमाई हुई है। वहीं वह एक घंटे की कोचिंग देकर 30 हजार रुपए कमाती है, कई बार उनका कोचिंग सेशन 2 घंटे का होता है। कोविड के कारण केजिया के बिजनेस पर भी असर पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने कई कोर्स ऑनलाइन कर दिए, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वह फिलहाल सिंगल है। उनका 6 साल का बेटा उनके पूर्व पति के साथ रहता है, जिसकी देखभाल केजिया भी करती हैं।
Read More: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum

Facebook



