नई दिल्ली: Husband for Rentआज के इस महंगाई के दौर में लोग चीजों को किराए पर लेकन अपना काम चलाते हैं। चाहे रहने के लिए मकान की बात हो या शादी के लिए ड्रेस, लोग किराए पर लेकर अपना काम निपटा लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किराए पर पति भी मिलने लगा है। जी हां महिलाएं अपने निजी काम के लिए एक महिला के पति को किराए पर लेतीं हैं और प्रति घंटा 3700 रुपए के हिसाब से भुगतान करतीं हैं। हैरानी की बात ये है कि महिला को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है।
Read More: आश्रय गृह से लापता हुईं 9 लड़कियां, HNRC ने राज्य सरकार और DGP को भेजा नोटिस
Husband for Rent पति को किराए पर देने वाली महिला लॉरा का कहना है कि उनके पति, कुछ समय के लिए दूसरे लोगों के घर में जाकर छोटे-मोटे काम कर सकते हैं। लॉरा ने कहा कि पूरे दिन काम करने के लिए पति की फीस 23 हजार रुपए है। ब्रिटेन में रहने वाली 38 साल की लॉरा यंग, तीन बच्चों की मां हैं। अपने पति को ‘किराए’ पर देने का आइडिया उन्हें पॉडकास्ट सुनकर आया था। पति जेम्स को किराए पर भेजने के लिए लॉरा ने ऐप पर विज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पति पेंटिंग, सजावट के काम, टाइलिंग से जुड़े काम वगैरह कर सकते हैं।
लॉरा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि लोग उनकी हंसी उड़ाएंगे, लेकिन पहले ही दिन पति को क्लाइंट मिल गया। इसके बाद उन्होंने Six Day Working शुरू कर दी। लॉरा ने कहा कि उनके पति नवम्बर के मध्य तक पूरी तह बुक किए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि उनका बिजनेस इतना शानदार तरीके से चल पड़ेगा। वहीं इस कपल ने क्रिसमस के मौके पर फेस्टिवल लाइट इंस्टॉल करने की सर्विस भी शुरू की है। इसके तहत वह घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह लाइट लगाएंगे।
Read More: Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें ये 3 काम, हर महीने कमा सकेंगे मोटी रकम
लॉरा ने कहा, इस बात की आशा नहीं थी कि उनका काम इस तरह चल पड़ेगा। हमें काम करते हुए चार महीने हुए हैं, अब हम उस प्वाइंट पर पहुंच चुके हैं जहां इतना काम आ रहा है कि जेम्स को सप्ताह में 6 दिन काम करना पड़ रहा है। जेम्स पहले वेयरहाउस में काम करते थे, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। जेम्स और लॉरा के तीन बच्चे हैं। इनमें दो ऑटिज्म से ग्रस्त हैं। वहीं जेम्स खुद भी ऑटिज्म से ग्रस्त रह चुके हैं।
Read More: Anushka Sen ने फिर ढाया कहर, ‘साउथ कोरिया’ से शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस भी रह गए हैरान
लॉरा ने कहा कि जेम्स चीजें बनाने में काफी माहिर हैं। उनको इस काम को करने में किसी भी तरह के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं होती है। जेम्स कभी भी ट्रेड बैकग्राउंड से नहीं रहे, हालांकि उनके परदादा न्यूक्लियर इंजीनियर हुआ करते थे। जेम्स एक घंटे का चार्ज 3700 रुपए लेते हैं, वहीं उनके पूरे दिन की फीस 23000 रुपए है।