‘सेक्स कर-करके जान ले लेगा पति’, पत्नी ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांगा तलाक

'Husband will kill by having sex', wife asked for divorce

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

इबदान: ‘Husband will kill by having sex’ नाइजीरिया की रहने वाली एक महिला ने पति की हरकतों से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने आरोप लगाया कि पति के ज्‍यादा सेक्‍स की आदत उसकी जान ले लेगी। महिला ने कोर्ट में तलाक करवाने के लिए याचिका दायर की है।

Read more : सड़क किनारे खड़ी बस में नाबालिग से बलात्कार, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, 3 लोगों पर मामला दर्ज 

‘Husband will kill by having sex’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम ओलमिड लवाल है। उसने अपने पति के खिलाफ 7 जनवरी को मोपो, इबदान में मौजूद कस्‍टमरी कोर्ट का रुख किया है। जहां उसने कोर्ट से पति से तलाक की मांग की है। याचिकाकर्ता महिला के पति का नाम सहीद लवाल (Saheed Lawal) है। दरअसल, महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करता है। इस कारण उसको तलाक चाहिए।

Read more :  लॉकडाउन का खौफ, तय तिथि से चार माह पहले ही जोड़े ने कर ली शादी, जानिए क्या है पूरा मामला 

महिला ने कोर्ट में दायर याचिका में ये भी आरोप लगाया कि पति शराब भी पीता है। महिला ने कोर्ट में कहा था, ‘शादी को 14 साल बीत चुके हैं, लेकिन पति में मानवता नाम की चीज नहीं है।’ महिला ने ये भी आरोप लगाया कि वह हमेशा बीयर ही पीता रहता है। नशे में होने पर उसके साथ जबरदस्‍ती करता है। इस सबसे वह परेशान हो चुकी है। महिला ने कोर्ट से अपील की है कि वह उसके पति के उसके फ्लैट पर आने पर रोक लगा दें। वहीं महिला ने कोर्ट के सामने ये भी कहा कि आरोपी पति उसको खर्चा भी नहीं देता है।