आईएटीए ने पाकिस्तान की उड़ान संबंधित परिचालन सुरक्षा का ऑडिट शुरू किया

आईएटीए ने पाकिस्तान की उड़ान संबंधित परिचालन सुरक्षा का ऑडिट शुरू किया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कराची, आठ सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ (आईएटीए) के चार सदस्यीय दल ने उड़ान संचालन, सुरक्षा एवं अभियांत्रिकी की परिचालन सुरक्षा जैसे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) के विभिन्न विभागों का ऑडिट शुरू किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

पीआईए का एक घरेलू विमान 22 मई को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें विमान में सवार 97 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद ही आईएटीए का दल ऑडिट के लिए पहुंचा है।

आईएटीए के एशिया प्रांत के अधिकारी अलबर्ट जोएंग ने कहा कि विमान हादसे के बाद हमने परिचालन सुरक्षा के ऑडिट की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि विमान के किसी दुर्घटना या अन्य गंभीर घटना का शिकार होने के बाद यह मानक अभ्यास है।

डॉन की खबर के मुताबिक, यह दल शनिवार रात को कराची पहुंचा और इसने सोमवार को ऑडिट शुरू किया।

इसके मुताबिक, दल ने सुबह एक बैठक की और कराची हवाईअड्डे के कार्गो क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने हवाई अड्डे के रैंप क्षेत्र का व्यापक दौरा किया जहां विमान खड़े किए जाते हैं और सामान चढाया अथवा उतारा जाता है।

दल वहां करीब दो घंटे रहा और कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।

सूत्रों ने बताया कि ऑडिट दल ने पीआईए के अभियांत्रिकी विभाग और अन्य संबंधित दस्तावेजों का भी रिकॉर्ड मांगा।

आईएटीए ने वर्ष 2003 में एयरलाइन के परिचालन प्रबंधन और नियंत्रण प्रणालियों का आकलन करने के लिए ऑडिट कार्यक्रम तैयार किया था। ऑडिट के बाद एयरलाइन को परिचालन मंजूरी प्रमाणपत्र दिया जाता है।

आईएटीए दल के दौरे से पहले पीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवानिवृत्त एयर मार्शल अरशद मलिक ने भी परिचालन संबंधी कार्यों का जायाजा लिया।

भाषा शफीक शाहिद

शाहिद