बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच मझधार में

बाइडन के खिलाफ महाभियोग की जांच मझधार में

  •  
  • Publish Date - March 20, 2024 / 11:57 AM IST,
    Updated On - March 20, 2024 / 11:57 AM IST

वाशिंगटन, 20 मार्च (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ सदन महाभियोग जांच रिपब्लकिन पार्टी में ही राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से मझधार में अटक गई है।

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य और सदन की निरीक्षण समिति के प्रमुख जेम्स कॉमर ने किसी और दिशा में जाने का संकेत दिया है। वह राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग के अनुच्छेद तैयार करने से बच रहे हैं, लेकिन उनकी नज़र बाइडन परिवार के गलत कामों पर आपराधिक संदर्भ न्याय विभाग को भेजने पर है ताकि अभियोजन चलाया जा सके।

समिति के अहम गवाह, बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के बुधवार को होने वाली सार्वजनिक सुनवाई में पेश होने की संभावना नहीं है। उन्होंने पिछले महीने गवाही दी थी।

इस पर सत्पाहांत में कॉमर ने ‘फॉक्स न्यूज़’ से कहा कि अगर वह नहीं आते हैं तो यह बाइडन परिवार के लिए अच्छा नहीं होाा।

उन्होंने कहा कि कई आपराधिक संदर्भ होने जा रहे हैं। हंटर बाइडन हथियार रखने और कर चोरी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

यह रिपब्लिकन पार्टी की अगुवाई वाली लंबी जांच के खत्म होने की शुरुआत है जो जनवरी में सदन में उनका कब्जा होने के बाद आरंभ हुई थी।

व्हाइट हाउस ने जांच को ‘नाटक’ करार देते हुए रिपब्लिकन पार्टी से ‘आगे बढ़ने’ को कहा है।

सदन की समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि महाभियोग की जांच बिना किसी पूर्व निर्धारित परिणाम के चल रही है और जब जांच पूरी हो जाएगी तो समिति अपनी सिफारिशों के साथ अंतिम रिपोर्ट जारी करेगी।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा