PM Modi Russia Visit: PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच आज होगी ये खास मीटिंग, हो सकते हैं ये समझौते, टिकीं अमेरिका सहित दुनिया भर की नजरें

PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच आज होगी ये खास मीटिंग, Important meeting to be held between PM Modi and Russian President Putin today

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 07:43 AM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 08:08 AM IST

Important meeting between PM Modi and Putin

नई दिल्लीः Important meeting between PM Modi and Putin  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मॉस्को में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के एक दल को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच आज होने वाली बातचीत पर पूरी दुनिया की नजर हैं।

Read More : Begusarai Road Accident : ऑटो और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही थमी 6 लोगों की सांसें, वाहन में ही फंसे रहे मृतकों के शव

Important meeting between PM Modi and Putin निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर में राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच बैठक शुरू होगी। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई आर्थिक घोषणाएं हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस और भारत के बीच नए ट्रेड रूट को लेकर डील फाइनल हो सकती है। दोनों देश आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए नए अग्रीमेंट पर साइन कर सकते हैं। ये ट्रेड रूट भारत को ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए सेंट्रल एशिया से होते हुए रूस तक कनेक्ट करेगा। अगर ये डील पूरी हो जाती है तो रूस की तरफ से भारत आने वाले कच्चे तेल समेत अन्य इंपोर्टेड सामानों की कीमत में गिरावट आएगी। साथ ही भारत की तरफ से होना वाला एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा। भारत रूस के बीच नए रक्षा समझौतों पर सहमति बन सकती है।

Read More : MP Weather Update: प्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, इन 18 जिलों में IMD का हाई अलर्ट जारी, दो सिस्टम एक्टिव 

पहले दिन डिनर के साथ हुई ये बातचीत

इससे पहले सोमवार शाम मॉस्को में वनुकोवो-2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। इस दौरान रूसी सेना ने भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई। इसके बाद पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। यहां राष्ट्रपति पुतिन ने उनके लिए प्राइवेट डिनर रखा।
इस दौरान पुतिन ने कहा, ‘आपका हार्दिक स्वागत है। आपको देखकर बहुत खुशी हो रही है। हमारे बीच औपचारिक बातचीत कल होने वाली है। आज अनौपचारिक रूप से हम घर के वातावरण में उन्हीं मामलों पर बातचीत कर सकते हैं।’ मोदी ने कहा, ‘आपने मुझे अपने घर पर बुलाया। आज की शाम हम साथ में गप्प मारे, इसलिए आपने ये तय किया। अपने घर पर बुलाने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो