इमरान खान पर पूर्व पत्नी रेहम ने लगाया समलैंगिक होने का आरोप
इमरान खान पर पूर्व पत्नी रेहम ने लगाया समलैंगिक होने का आरोप
इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के राजनीतिक दल तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक नेता इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने समलैंगिक होने का आरोप लगाया है। अपने आने वाली किताब में उन्होंने दावा किया है कि इमरान खान न केवल समलैंगिक हैं बल्कि अपनी पार्टी के कई सदस्यों से उनके संबंध भी है।
पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, रेहम ने इस बात का खुलासा किया है कि इमरान खान, पाकिस्तानी अभिनेता हमजा अली अब्बासी और इमरान के राजनीतिक दल के सदस्य मुराद सईद समलैंगिक हैं और इनके रिश्ते थे।
यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का कहर, त्रिपुरा में तीन की मौत, बिप्लब देब ने किया हवाई सर्वे
बता दें कि इस आरोप पर अभी तक इमरान खान और अभिनेता हमजा ने कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं मुराद सईद ने इन आरोपों को खारिज करत हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘जो कुछ भी गंदा उन्होंने मेरे बारे में या किसी के बारे में लिखा है और रेहम आरोपों के बारे में मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है। यह साफ है कि वह किसके हाथों का मोहरा हैं’।
गौरतलब है कि रेहम ने इससे पहले इमरान खान पर उनकी शादी से पहले ही यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



