इमरान खान के अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए लाहौर उच्च न्यायालय में पेश होने की संभावना

इमरान खान के अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए लाहौर उच्च न्यायालय में पेश होने की संभावना

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 04:25 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 04:25 PM IST

लाहौर,20 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर हिंसक प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सोमवार को लाहौर उच्च न्यायालय में पेश होने की संभावना है।

पिछले साल निषिद्ध वित्तपोषण मामले में खान (70) को निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किये जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मामले में अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए खान के अदालत में पेश होने की संभावना है।

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति तारिक सलील शेख कर रहे हैं।

सुनवाई से पहले उच्च न्यायालय के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

इस्लामाबाद स्थित एक आतंकवाद रोधी अदालत ने पिछले हफ्ते मामले में उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश