इमरान खान ने नवाज शरीफ को बताया मीर जाफर, कहा- ‘मोदी की भाषा बोल रहे’

इमरान खान ने नवाज शरीफ को बताया मीर जाफर, कहा- ‘मोदी की भाषा बोल रहे’

  •  
  • Publish Date - May 13, 2018 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के मुंबई अटैक में पाकिस्तानी आतंकियों के शामिल होने की बात स्वीकारने के बाद अब इमरान खान ने उन पर हमला बोला है। इमरान ने कहा कि गलत गलत तरीके से कमाए गए पैसे को छिपाने और अपने बेटों की कंपनियों के हित में भारत केपीएम नरेंद्र मोदी की भाषा बोल रहे हैं। इमरान ने नवाज को मॉडर्न मीर जाफर‘ भीहा।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में माना था कि मुंबई हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे इसके बाद तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान ने नवाज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया

यह भी पढ़ें : फैज़ अहमद फैज़ की बेटी को दिल्ली में कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया, विवाद

इमरान खान ने ट्वीट में लिखा कि नवाज शरीफ आज के जमाने के मीर जाफर हैं, जिसने व्यक्तिगत लाभ के लिए देश को गुलाम बनाने में अंग्रेजों का साथ दिया। इमरान ने आगे लिखा कि नवाज गलत तरीके से कमाए गए 300 अरब रुपये और विदेशों में अपने बेटे की कंपनियों के खातिर पाकिस्तान के खिलाफ मोदी की भाषा बोल रहे हैं

यह भी पढ़ें : शत्रुघ्न का मोदी पर निशाना- ‘राहुल के सवालों का जवाब देने की बजाए ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे’ 

बता दें कि मीर जाफर बंगाल के नवाज सिराजुद्दौला की सेना का कमांडर था। 1757 के प्लासी के युद्ध के दौरान मीर जाफर नवाब को धोखा देकर ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के साथ जा मिला था। इस युद्ध में सिराजुद्दौला की हार के बाद अंग्रेजों को भारत पर कब्जा जमाने का मौका मिल गया।

वेब डेस्क, IBC24