सियोल, (एपी) दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में फैले जंगल में आग लगने से शुक्रवार को हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए और इससे एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
शुक्रवार शाम तक करीब 1,000 दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे और उनका ध्यान आग को सैमचियोक शहर के समीप तरलीकृत प्राकृतिक गैस केंद्र तक पहुंचने से रोकने पर केंद्रित रहा।
राष्ट्रीय दमकल एजेंसी और कोरिया वन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, आग नजदीकी उल्जिन काउंटी में एक पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगी और इससे कम से कम 22 मकान और नौ अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने चुनाव से पहले ठोका ताल, कहा- हम तो हैं योद्धा
राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के एक अधिकारी ली जेइ-हून ने बताया कि आग फैलने पर करीब 4,000 लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए लेकिन शुक्रवार शाम तक 161 लोग लौट आए।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में संविदा कर्मचारी, आदेशों की प्रतियां जलाकर किया विरोध
एक अन्य एजेंसी के अधिकारी कांग देइ-हून ने बताया कि आग समुद्र किनारे स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की परिधि तक पहुंच गयी, जिससे ऑपरेटर को 50 प्रतिशत तक कामकाज कम करना पड़ा। संयंत्र पर सैकड़ों दमकलकर्मियों को तैनात किया गया और आग पर काबू पाया गया। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Noise ने निकाली है ऐसी Smart Watch जो देती है Apple Watch को टक्कर | IBC24 Gadgets