India in Pakistan Latest News: पाकिस्तान में भारत के हाई कमीशन का उर्दू में सन्देश.. लिखा, ‘हर आतंकी को पहचान कर देंगे सख्त सजा’..

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और विश्वसनीय कदम नहीं उठाता, भारत की ओर से किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 08:37 AM IST

India in Pakistan Post in Urdu language || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वीजा रद्द किए।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को ट्रैक करने और मारे जाने की चेतावनी दी।
  • पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटने का आग्रह, वीजा रद्द।

India in Pakistan Post in Urdu language: इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार को ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को उर्दू में लिखकर आतंकियों को चेतावनी दी। उच्चायोग ने पीएम मोदी के बयान ‘भारत हर आतंकी और उनका साथ देने वालों की पहचान कर उसे ट्रैक करेगा और चुन-चुनकर मारेगा’ बयान को उर्दू में लिखा।

Read More: MP IT & Agriculture Conclave: किसानों के लिए नई पहलें, आईटी कॉन्क्लेव के बाद होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन, शुरू हुई तैयारियां

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। गुरुवार को भारत सरकार ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी गई है।

India in Pakistan Post in Urdu language: विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे, जबकि अन्य सभी वीजा तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों से कहा गया है कि वे अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ दें।

यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में लिया गया। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई पर चर्चा की गई थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, और इसे 2008 मुंबई हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

सरकार ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कई और सख्त कदमों की भी घोषणा की थी, जिनमें पाकिस्तान के सैन्य अताशे को निष्कासित करना, सिंधु जल संधि को स्थगित करना और अटारी-वाघा सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद करना शामिल हैं।

Read More: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

India in Pakistan Post in Urdu language: विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और विश्वसनीय कदम नहीं उठाता, भारत की ओर से किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है और वहां रह रहे भारतीयों से शीघ्र स्वदेश लौटने का आग्रह किया है।

पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटने का आग्रह, वीजा रद्द।

भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा रद्द किया और भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान से जल्द लौटने की सलाह दी।

पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों से क्या कहा गया है?

भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे पाकिस्तान में अपने वीजा की अवधि खत्म होने से पहले देश छोड़ दें।

भारत ने पाकिस्तान से क्या कार्रवाई की है?

भारत ने पाकिस्तान के सैन्य अताशे को निष्कासित किया, सिंधु जल संधि को स्थगित किया और अटारी-वाघा सीमा को बंद किया।