भारतीय-अमेरिकियों में मतदान करने की दर 2020 के चुनाव में सबसे अधिक रही

भारतीय-अमेरिकियों में मतदान करने की दर 2020 के चुनाव में सबसे अधिक रही

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 मई (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पिछले साल हुए चुनाव में 71 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों ने मतदान किया जो एशियाई-अमेरिकी समुदाय में सबसे अधिक दर है। यह जानकारी शोधकर्ता ने अमेरिका के मौजूदा जनसंख्या सर्वेक्षण आंकड़ों के हवाले से दी है।

शोधकर्ता कार्तिक रामकृष्णन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अमेरिकी मौजूदा जनसंख्या सर्वेक्षण के आंकडों के हवाले से लिखा कि वर्ष 2020 के चुनाव में एशियाई-अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपवासियों (एएपीआई) की मतदान दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

उन्होंने लिखा, ‘‘वर्ष 2020 के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी और जापानी-अमेरिकियों के बीच मतदान की दर सबसे अधिक रही और कुल वयस्क नागरिकों में से क्रमश: 71 प्रतिशत और 66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।’’

रामकृष्णन ने लिखा कि इस प्रकार वर्ष 2016 के चुनाव के मुकाबले भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने की दर में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि जापानी-अमेरिकियों के मतदान दर में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एशियाई समुदाय में मतदान प्रतिशत के हिसाब से सबसे अधिक वृद्धि कोरियाई-अमेरिकियों के मतदान दर में हुई है और वर्ष 2016 के 45 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2020 में समुदाय के 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, फिलीपीनो अमेरिकियों के मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई और वर्ष 2020 के चुनाव में एशियाई समुदायों में सबसे कम मतदान दर फिलीपीनों का रहा।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद