भारतीय राजदूत ने नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से मुलाकात की, मोदी का संदेश दिया

भारतीय राजदूत ने नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से मुलाकात की, मोदी का संदेश दिया

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 09:52 PM IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 16 सितंबर (भाषा) नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से यहां सिंह दरबार स्थित उनके कार्यालय में मंगलवार को मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बधाई संदेश दिया।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अपने नेपाली समकक्ष को अंतरिम सरकार की नेता के रूप में उनकी नियुक्ति पर दिया गया बधाई संदेश दिया।

अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मैत्री के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।’

कार्की रविवार को नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। इसके साथ ही, भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंध को लेकर युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के इस्तीफे के पश्चात कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया।

नयी सरकार को पांच मार्च, 2026 को नया चुनाव कराना है।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश