चीन के लिए संजीवनी साबित हो रही भारतीय जेनेरिक दवाएं, ताबड़तोड़ बढ़ रही डिमांड

चीन में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के बीच यहां भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग काफी बढ़ गयी है! Indian Generic Medicines

  •  
  • Publish Date - January 9, 2023 / 10:06 AM IST,
    Updated On - January 9, 2023 / 10:38 AM IST

Corona Cases In Chhattisgarh

बीजिंग:  Indian Generic Medicines  चीन में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के बीच यहां भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग काफी बढ़ गयी है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इस बीच, चीनी विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि इन दवाओं के नकली संस्करण बाजार में बड़ी मात्रा में देखे जा रहे हैं।

Read More: MG Hector 2023: बीवी से ज्यादा बात मानती है ये ‘कार’, सिर्फ एक आवाज में हो जाते हैं ये काम

Indian Generic Medicines  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन ने रविवार को कहा कि दवा कंपनी फाइजर की पैक्स्लोविड ओरल दवा, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में किया जाता है, उसे ‘बुनियादी चिकित्सा बीमा में दवाओं के रजिस्टर’ में शामिल नहीं किया जा सका है। फाइजर ने पैक्स्लोविड ओरल दवा की कीमत काफी अधिक बताई थी। पैक्स्लोविड की भारी कमी के कारण, चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय जेनेरिक दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है।

Read More: Facebook वाले हैंडसम के सामने फीका पड़ा पति का प्यार, दोनों ने मिलकर किया ऐसा काम की जानकर कांप उठेगी रूह

चीनी मीडिया कंपनी सिक्स्थ टोन की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारत में उत्पादित कम से कम चार जेनेरिक कोविड दवाएं – प्रिमोविर, पैक्सिस्टा, मोलनुनाट और मोलनाट्रिस हाल के हफ्तों में बिक्री के लिए सूचीबद्ध की गई हैं। प्रिमोविर और पैक्सिस्टा पैक्सलोविड के दोनों सामान्य संस्करण हैं, जबकि अन्य दो मोल्निपिराविर के सामान्य संस्करण हैं।

Read More: 108 एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही महिला सहित दो की मौत

ऐसा प्रतीत होता है कि सभी चार दवाओं को भारतीय अधिकारियों द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, लेकिन चीन में उपयोग के लिए इन दवाओं को कानूनी मान्यता नहीं मिली है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक