सिंगापुर में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण स्क्वाड्रन बंदरगाह दौरे पर

सिंगापुर में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण स्क्वाड्रन बंदरगाह दौरे पर

सिंगापुर में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण स्क्वाड्रन बंदरगाह दौरे पर
Modified Date: January 17, 2026 / 08:51 am IST
Published Date: January 17, 2026 8:51 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 17 जनवरी (भाषा) भारतीय नौसेना के प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के जहाज आईएनएस तीर, शार्दुल, सुजाता और भारतीय तटरक्षक पोत सारथी यहां बंदरगाह प्रवास के दौरान प्रशिक्षण, पेशेवर और सामाजिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में भाग ले रहे हैं।

चारों जहाज दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती (एलआरटीडी) के तहत 15 जनवरी को सिंगापुर पहुंचे और 18 जनवरी तक यहां रहेंगे।

 ⁠

यहां भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह यात्रा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत उसके और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित करती है।

यह तैनाती 110वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षण कोर्स (आईओटीसी) के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का हिस्सा है और भारत-आसियान संबंधों में एक महत्वपूर्ण अवसर को भी चिह्नित करती है क्योंकि 2026 को ‘आसियान-भारत समुद्री सहयोग वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है।

सिंगापुर के बाद यह स्क्वाड्रन इंडोनेशिया और थाईलैंड के बंदरगाहों की यात्रा करेगा।

उच्चायोग के अनुसार, इस तैनाती का उद्देश्य अधिकारी प्रशिक्षुओं को व्यापक परिचालन और अंतर-सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है। साथ ही दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ भारत की निरंतर समुद्री भागीदारी और स्वतंत्र, खुले एवं समावेशी हिंद महासागर क्षेत्र के उसके दृष्टिकोण को सुदृढ़ करना है।

110वें आईओटीसी में मालदीव, म्यांमा और वियतनाम के छह अंतरराष्ट्रीय अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के कर्मी भी इसमें सवार हैं।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में