मेलबर्न, 20 मई (भाषा) न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में भारतीय मूल के एक दंपति को एक सरकारी कंपनी के साथ 20 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है।
‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ के अनुसार, 16 मई को अमनदीप शर्मा ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अब उसे जून में सजा सुनाई जाएगी।
अखबार के अनुसार, इस माह के शुरू में उसकी पत्नी नेहा शर्मा को धोखाधड़ी से धन प्राप्त करने, धनशोधन और जाली दस्तावेज का उपयोग करने समेत कई आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने विस्तार से बताया कि कैसे दंपति ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसने ओरंगा तामारिकी के मुख्य कार्यकारी एंड्रयू ब्रिजमैन के हवाले से कहा कि नवंबर 2022 में जैसे ही उनकी कंपनी द्वारा चिंता जताई गई, आंतरिक जांच की गई और फिर मामले को गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय (एसएफओ) को भेज दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप अभियोजन हुआ।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल